January 7, 2021
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ महोत्सव को भव्य बनाने बैठक का आयोजन
बिलासपुर. गुरुवार को सरजू बगीचा में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महोत्सव को भव्य बनाने के लिए बैठक आहूत की गयी. जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और चर्चा की गयी. यह निर्णय हुआ कि 9 जनवरी दिन शनिवार को मध्य नगरी चौक स्थित गदा चौक में हनुमान चालीसा का भव्य पाठ का आयोजन होगा एवं आगामी 10 जनवरी दिन रविवार को प्रातः 9.30 बजे भगवा ध्वजारोहण का कार्यक्रम श्रीराम भजनों के साथ खाटू श्याम पंचमुखी हनुमान मंदिर मसानगंज से प्रारंभ की जाएगी एवं बस्ती और उपबस्ती के विभिन्न मंदिरों में भगवा ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जाएगा.अतः आप सभी समग्र राम भक्तों से निवेदन है कि इन दोनों पुनित कार्यक्रम में अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस महान कार्य को पूर्ण करने में अपनी सहभागिता निभाये और कार्यक्रम की गरिमा बढाये.