February 17, 2021
श्रीराम भक्त सेना के जिलाध्यक्ष बने शशांक शर्मा
गिधौरी/टुण्डरा. श्रीराम भक्त सेना के बलौदाबाजार जिला का अध्यक्ष शशांक शर्मा गिधौरी निवासी को बनाये जाने पर क्षेत्रवासियों मे हर्ष व्याप्त है मिली जानकारी के अनुसार श्री राम भक्त सेना के छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि श्री राम भक्त सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा की अनुशंसा पर शशांक शर्मा गिधौरी को बलौदा बाज़ार जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि जिला प्रभारी की नियुक्ति के बाद जल्द ही जिले की कार्यकारिणी की भी घोषणा की जाएगी एवं शहर स्तर की कार्यकारिणी भी बनाई जाएगी ।
श्री राम सेना के राष्ट्रीय महासचिव आचार्य जय शंकर पांडेय ने संगठन के मूल उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि संगठन हिन्दू धर्म की रक्षा करने, अनाथ बच्चो के सहायता करने, गरीब बच्चो के लिए शिक्षा दिलाना, एवं उच नीच की भावना को ख़तम करने हेतु कार्य करना रहेगा। त्रिपाठी ने आगे बताया की श्री राम भक्त सेना का गठन पूरे भारत वर्ष के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी गठन हो चुका है और जल्द ही छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में संस्था के गठन का कार्य हो जाएगा। शशांक शर्मा को श्रीराम भक्त सेना केअध्यक्ष बनाये जाने पर बसंत शर्मा, सुर्या वर्मा, प्रशांत शर्मा, रिंकू गुप्ता, रजत शर्मा राजा, राजेंद्र, अकाश, छोटु गुप्ता, मनोज अग्रवाल, छोटु अग्रवाल, सन्नी शर्मा आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते हुये शुभकामनाएं दी।