श्रीलंका के गैंगस्टर की रहस्‍यमयी मौत, खुफिया एजेंसी रॉ कर रही जांच


कोयंबटूर. अनुसंधान और विश्लेषण विंग (RAW) के अधिकारियों की पांच सदस्यीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका के एक गैंगस्टर की रहस्यमयी मौत के सिलसिले में कोयंबटूर का दौरा किया. टीम ने यहां CB-CID ​​के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. गुरुवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

मद्दुमेज लसंथा चंदाना परेरा उर्फ ​​अंगोड़ा लोक्का (Angoda Lokka) की मौत की जांच का जिम्मा संभालने वाली अपराध शाखा सीआईडी ​​पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर गौर करने के लिए सात विशेष टीमों का गठन किया है. जांच में उसके ‘अवैध’ रूप से रहने और आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए जाली दस्तावेज बनाने जैसे पहलू भी शामिल हैं.

अधिकारी के अनुसार, रॉ की टीम कल शहर में थी और उसने सीबीसीआईडी के पुलिस महानिरीक्षक के. शंकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की थी. बता दें कि लोक्का द्वीपीय देश में कई गंभीर अपराधों के सिलसिले में वांछित था और इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी किया था.

अधिकारी ने बताया कि टीम ने कथित तौर पर लोक्का के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज एकत्र किए हैं.

लोक्का का नाम आधार कार्ड में प्रदीप सिंह था, जिसे 3 जुलाई को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ा और यहां एक निजी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. एक सरकारी अस्पताल में शव परीक्षण के बाद, शव को मदुरै ले जाया गया और अंतिम संस्कार किया गया.

श्रीलंका में मीडिया ने खबर दी थी कि गैंगस्टर को भारत में जहर देकर मार दिया गया, जिसके बाद श्रीलंका की पुलिस ने सूचना के लिए कोयंबटूर पुलिस की मदद मांगी थी.

शहर की पुलिस ने रविवार को शिवकामी सुंदरी, ज्ञानेश्वरन और एक श्रीलंकाई महिला अमानी थानजी को लोक्का के लिए आधार कार्ड बनाने के लिए जाली दस्तावेज बनवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!