श्री राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर कोनी में रहा उत्सव का माहौल, भगवान की आरती कर दिए एक दूसरे को बधाई

बिलासपुर. अयोध्या में प्रधानमंत्री के कर कमलों से श्री राम मंदिर की भूमि पूजन के खुशी में कोनी क्षेत्र में भी उत्सव का माहौल रहा. इस अवसर पर कोनी के साईं संतोषी मंदिर में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में सैकड़ों दीप प्रज्वलन श्री राम स्तुति, श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा गया. लोगों ने एक दूसरे को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर के भूमि पूजन होने पर बधाई दी एवं सामूहिक रूप से भगवान श्री राम की आरती तथा हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया.

इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास, व्यास नारायण पांडे, राजाराम पटेल, मूलचंद पटेल, सुरेंद्र पांडे, हरनारायण पांडे, सुशील पांडे, अशोक श्रीवास, राजू पांडे, इंद्रेश श्रीवास, राजू पटेल, करण सिंह, मनोज सिंह, अंबुज अग्निहोत्री, राहुल श्रीवास, रोहित शुक्ला, मनोज दास, पंचू यादव, संतोष पांडे, प्रवीण वस्त्रकार, पुन्नी पटेल, रामचरण गढ़वाल, गोपीचंद श्रीवास, दीपक श्रीवास, विक्की पांडे, गुल्लू पांडे, आकाश मिश्रा,अनुपम दुबे, सुखीराम यादव, लालू यादव, बसंत पांडे, बल्ले ध्रुव, रवि यादव, लाला यादव, प्रदीप केवट, गांधी यादव, सोमू गढ़वाल, श्याम सुनवानी, दीपक श्रीवास, प्रशांत गढ़वाल, पवन दास मानिकपुरी, शंकर पटेल, बृज खांडे, गंगू पटेल, वेदव्यास श्रीवास, रोहित केवट, जय शर्मा, हर्ष कश्यप, मनोज पटेल, जय बघेल, दीपक श्रीवास आदि महते शीतल गढ़वाल, सोमू गढ़वाल, फूलचंद सारथी, रवि पटेल, रामचरण गढ़वाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित  थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!