संकट की घड़ी में अब आगे आईं ये 6 बॉलीवुड एक्ट्रेस, महादान कर दिया ऐसा संदेश
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. आंकड़ों के मुताबिक इस जानलेवा बीमारी से देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1397 पहुंच गई है. अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 124 मरीज ठीक हो गए हैं. इस संकट की घड़ी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं. जानते है उन बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं.
प्रियंका चोपड़ा
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने पति निक जोनस ने भी भारत में कोरोना वायरस पीड़ित लोगों के लिए आर्थिक सहायता दी है. निक और प्रियंका ने पीएम मोदी केयर्स फंड के जरिए आर्थिक मदद देने के साथ ही साथ निक और प्रियंका ने कई सारे एनजीओ में भी डोनेशन दिया है. जिसमें से एक यूनिसेफ भी है.
करीना कपूर
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में करीना ने बताया है कि उन्होंने और सैफ अली खान ने कोरोना वायरस से की मार झेल रहे लोगों के लिए काम कर रहे तीन मानवीय सहायता संगठन ‘यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष), गिव इंडिया और इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज को आर्थिक मदद दी है. हालांकि करीना ने इस बात की खुलासा नहीं किया कि उन्होंने कितने रुपये आर्थिक मदद के तौर पर दिए हैं.
अनुष्का शर्मा
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी पति और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार को आर्थिक मदद दी है. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर लोगों तक पहुचाया. हालांकि, यह खुलासा नहीं किया है कि आर्थिक मदद के तौर पर कितनी राशि दी है. सूत्र के मुताबिक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कुल तीन करोड़ रुपये का दान दिया है. ये राशि पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए है.
शिल्पा शेट्टी
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) ने देश को सहायता राशि देने का ऐलान किया. शिल्पा शेट्टी ने पीएम केयर्स फंड में 21 लाख रुपये आर्थिक मदद के तौर पर दिए हैं. अभिनेत्री अपने वीडियोज के मदद से लोगों को लागातार जागरूप भी कर रही हैं.
सारा अली खान
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में आर्थिक रूप से मदद दी है. इस बात की जानकारी खुद सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर दी. हालांकि सारा अली खान ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि उन्होंने कितने रुपयों से आर्थिक मदद की है. सारा के इस पोस्ट को आम सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही सितारे भी काफी पसंद कर रहे हैं.
कैटरीना कैफ
अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katina Kaif) भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद करते नजर आई हैं. कैटरीना ने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया के जरिए किया है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘मैं पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे रही हूं. इस महामारी ने दुनिया में कष्ट और पीड़ा पैदा की है जिसे देखकर दुख हो रहा है.’ सलमान खान ने फिल्म उद्योग के उन 25000 दैनिक मजदूरों के समर्थन के लिए दान देने का फैसला किया, जिनका लॉकडाउन के कारण आय का कोई स्रोत नहीं है.