संकट की घड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों दी खुद को बधाई? जानिए पूरा मामला


नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने खुद को बधाई देने के साथ अपने चुनाव प्रचार के लिये रैलियां करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. ट्रंप ने ओबामा प्रशासन की आलोचना करते हुए उसकी कुछ उपलब्धियों पर भी अपना दावा ठोका है.

सबसे हैरानी की बात यह है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व सैनिकों के आत्महत्या मामलों में कमी आने और पूर्व सैनिकों को तत्काल मानसिक स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध का श्रेय भी खुद को दे दिया. जबकि, ये उपलब्धियां उन्हें विरासत में मिली है.

ट्रंप शनिवार रात अपनी टुलसा, ओकलहोमा, रैली की तैयारी कर रहे हैं. यह कोराना वायरस महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के बाद से इस तरह का पहला बड़ा स्टेडियम कार्यक्रम होगा.

पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंने कई दावे किये हैं. ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्वाइन फ्लू (2009)से निपटने से जुड़े सर्वेक्षण में बाइडेन को पास होने पर भी नंबर नहीं मिले. वहीं उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने सोमवार को कहा कि महामारी को फैलने से रोकने में ओकलहोमा आगे है. हालांकि, तथ्य यह है कि मई के अंत से मामले बढ़ रहे हैं.

अमेरिका में कोरोना के मामले

अमेरिका में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. आलम यह है कि यह आंकड़ा 20 लाख को भी पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना के कुल 2.28 मिलियन यानी 20 लाख से ज्यादा मामले दर्ज
किये गए हैं. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 21 हजार हो गया है. जबकि कोरोना से 7 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!