संकट की घड़ी में डॉक्टर्स व हेल्थ वर्कर पीछे नहीं हटे और उन्होंने बिना कोरोना संक्रमण से डरे लोगों की जान बचाने का काम किया : डॉ. महाजन


बिलासपुर. राज्य मानसिक चिकित्सालय, सेंदरी में शनिवार को कोरोना काल में कोविड-19 के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया गया| सम्मान प्राप्त करने वालों में कम्यूनिटी नर्स एंजेलिना वैभव लाल और साइकीऐट्रिक नर्स वैभव लाल भी शामिल है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बिलासपुर डॉ. प्रमोद महाजन रहे राज्य मानसिक चिकित्सालय के चिकित्साधीक्षक डॉ. बीआर नंदा भी कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहे। डॉ नंदा ने कोविड 19 में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों आमंत्रित किया। इसके बाद प्रशस्ति पत्र देकर उन सभी का सम्मान किया गया जिन लोगों का सम्मान किया गया उनमें मनोरोग विशेषज्ञ, अन्य विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी, मेट्रन, सायकेट्री नर्स, स्टॉफ नर्स, कार्यालयीन स्टॉफ, वार्ड ब्वाय और वार्ड आया शामिल रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने कहा: ‘’कोरोना काल के दौरान हरएक के मन में अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी डर था। हालात ऐसे हो गए थे कि जिस डॉक्टर को लोग भगवान का दूसरा रूप मानते थे उसी के पास जाने से डरने लगे थे। इस संकट की घड़ी में हमारे डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स पीछे नहीं हटे और उन्होंने बिना कोरोना संक्रमण से डरे लोगों की जान बचाने के लिए काम किया।’’ चिकित्साधीक्षक डॉ. बीआर नंदा ने कहा ‘’आज जो हम अपने विशेषज्ञ और हेल्थ वर्कर्स का छोटा से सम्मान कर रहे हैं वह उससे भी बड़े हक के हकदार हैं। यद उन्होंने इस आत्मविश्वास और दमखम के साथ कोरोना की जंग में साथ नहीं दिया होता तो आज हम यह जंग नहीं जीत पाते। इन्हीं की कर्मठता की बदौलत आज स्थिति यह है कि कोविड के नए केस काफी कम हो गए हैं और मौते भी नहीं हो रही हैं। यह कोरोना की लड़ाई में एक बड़ी जीत है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!