संक्रमण के हालात नहीं सुधरे और संक्रमण बढ़ा तो बिलासपुर में लॉक डाउन भी आगे बढ़ेगा


बिलासपुर. बिलासपुर में 30 जुलाई की शाम 4 बजे से 4 अगस्त तक लॉकडाउन में छूट दिए जाने की खबरों के बीच बिलासपुर जिले के कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर का एक महत्वपूर्ण बयान सामने आया है। जिसमें कलेक्टर ने कहा है कि बिलासपुर में अभी की स्थिति में 31 जुलाई की सुबह 11 बजे तक के लिए सख्त लॉक डाउन लागू है। इस बीच यदि बिलासपुर में कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण के हालात अगर नहीं सुधरे तो 31 जुलाई के बाद आगे भी बिलासपुर जिले में लॉक डाउन जारी रहेगा। कलेक्टर श्री मित्तर के मुताबिक अगर बिलासपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति नहीं सुधरी तो लॉकडाउन 31 जुलाई को समाप्त नहीं होगा। और उसे आगे के लिए भी जारी रखा जा सकता है। उनके इस कथन के संदर्भ में जहां तक बिलासपुर के मौजूदा हालात की बात है। तो बिलासपुर में भी कोरोनावायरस के संक्रमित पॉजिटिव मरीजों के मिलने की संख्या में लगभग रोज ही इजाफा हो रहा है। इसी तरह तकरीबन रोज ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में  पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण नित नए कंटेनमेंट जोन बनते जा रहे हैं। अगर हालात इसी तरह बिगड़ते रहे तो 31 जुलाई को सुबह 11 बजे तक के लिए लगाए गए lock-down को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!