संगीता पाण्डेय को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाए जाने पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम ने दिया धन्यवाद

चांपा. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा की सह-संयोजक संगीता पाण्डेय को भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति बनाए जाने पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा के संयोजक अनंत थवाईत कार्यक्रम प्रभारी कृष्णा देवांगन गोपी बरेठ पार्षद अराधना श्रीवास सुनयना बरेठ कविता थवाईत आदि ने संगीता पाण्डेय को बधाई देते हुए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत को धन्यवाद दिया है। छग युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार हाथ करघा संघ के पूर्व अध्यक्ष कमल देवांगन ने भी संगीता पाण्डेय को बधाई देते हुए कहा संगीता पाण्डेय ने तीन वर्षों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यो से जो अपनी छबि बनाई है जिसके चलते प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें अपनी टीम में रखा है। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी पद छोटा या बड़ा नहीं होता काम करने वाले कार्यकर्ताओं पर निर्भर रहता है कि वे अपने दायित्वों का किस प्रकार निर्वहन करता है और पद की मर्यादा कायम रख पाता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!