December 19, 2020
संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी की स्मृति में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन
बिलासपुर. संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी की स्मृति में उनकी जयंती के उपलक्ष्य में 20 दिसम्बर 2020 दिन रविवार सुबह 11 से शाम 5 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर का आयोजन जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी , हिन्दू एकता संगठन , बिलासपुर सतनामी समाज, जयश्री फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है । शिविर के आयोजन का मक़सद थैलासीमिया पीड़ित 150 बच्चों को निशुल्क रक्त मुहैया करवाना है। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को कोरोना काल मे बचाव हेतु सेफ्टी किट प्रदान की जाएगी एवं प्रशंसा पत्र देकर उनका सम्मान किया जाएगा। प्रशंसा पत्र के माध्यम से रक्तदाता अगले 6 महीने तक जब चाहे अपना ब्लड संस्था से लेकर किसी भी मरीज़ तक पहुंचा सकेंगे।