November 17, 2019
संदिग्ध व्यक्ति को आरपीएफ ने पकड़ा, मोबाइल बरामद

रायगढ़. आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन रायगढ़ में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास से एक नग सैमसंग कंपनी का J7 Next मोबाइल जिसकी कीमत ₹14000 को बरामद किया गया |जीआरपी रायगढ़ मे पूर्व मे दर्ज अपराध क्रमांक 32/19 धारा 379 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी, मे उपरोक्त संदिग्ध व्यक्ति जिसका नाम व पता दिलीप केवट पिता धनसाय केवट उम्र 35 वर्ष निवासी-वार्ड नंबर 10 गंज पीछे खरसिया थाना मदनपुर जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ को उपरोक्त मामले में गिरफ्तार कर सम्बद्ध किया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है|