December 1, 2020
संदीप बाजपेयी बने अशासकीय जेल संदशक
बिलासपुर. राज्य के सभी जेलों में अशासकीय जेल संदशको की नियुक्ति की गई। उक्त सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई। केंद्रीय जेल के जेल संदशको में कांग्रेस नेता संदीप बाजपेयी भी शामिल है। उक्त नियुक्ति जेल मंत्री एवं गृह ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा पर की गई।