June 3, 2020
संभागायुक्त डॉ. अलंग ने सरगुजा कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार लिया
बिलासपुर. बिलासपुर के संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज सरगुजा संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर में सरगुजा संभाग के आयुक्त का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवृतमान संभागायुक्त श्इमिल लकड़ा से विधिवत प्रभार लिया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात डॉ. अलंग ने संभागायुक्त कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। डॉ. अलंग ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के सचिव का पदभार भी ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा, उपायुक्त (राजस्व) के.आर. भगत, उपायुक्त (विकास) महावीर राम, एसडीएम अजय त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।