संभागीय कोविड-19 अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया कलेक्टर ने, 75 प्रतिशत काम पूरा
बिलासपुर. कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने संभागीय कोविड-19 अस्पताल के रुप में उन्नत किये जा रहे जिला अस्पताल बिलासपुर का निरीक्षण कर वहां चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये। डॉ. अलंग ने अस्पताल में डाफिंग जोन, आईसीयू, सेन्ट्रल ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम, सीसीटीवी, माइक की व्यवस्था, सेन्ट्रल सेक्शन मशीन आदि का अवलोकन किया। ये सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल का निर्माण बिलासपुर में युद्ध स्तर पर चल रहा है जो शीघ्र ही मूर्त रूप लेगा। एसईसीएल ने सीएसआर मद से इस अस्पताल के निर्माण के लिए जिला प्रशासन को चार करोड़ से अधिक की राशि प्रदान की है। इस अस्पताल में 28 आईसीयू बेड और 8 बिस्तर हाई डिपेंन्डेंसी यूनिट (एचडीयू) तैयार किये गये हैं। इसके प्रथम तल में 54 बिस्तर के चार वार्ड मामूली लक्षण वाले मरीजों के लिए तैयार किये गये हैं, जिनमें दो मेल व दो फिमेल वार्ड हैं। इन वार्डों में मरीजों के मनोरंजन के लिये टीवी भी लगाया गया है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को बताया गया कि प्रत्येक आईसीयू बेड पर पैरा मॉनिटर लगाया जा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग सेंट्रल कंट्रोल रूम से होगी, जिसका काम तेजी से चल रहा है। कोरोना अस्पताल के गंदे पानी के उपचार के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनेगा, जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ होने वाला है। अस्पताल में मरीजों व डॉक्टरों के प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग दरवाजे तैयार किये गये हैं। सिविल सर्जन डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने बताया कि कोविड -19 अस्पताल में ड्यूटी करने के लिए चिकित्सकों व स्टाफ का रोस्टर तय कर दिया गया है। इसमें सिम्स के अलावा अन्य जिले के स्टाफ शामिल किये गये हैं। इन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।