संभाग स्तरीय वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण प्रयोगशाला का कलेक्टर ने किया उद्घाटन
बिलासपुर. संभाग मुख्यालय बिलासपुर के तोरवा मण्डी परिसर मेें स्थित सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी कार्यालय में संभाग स्तरीय वर्मी कम्पोस्ट परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की गई है। जिसका उद्घाटन आज कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने किया। कलेक्टर ने प्रयोगशाला का भ्रमण कर प्रयोगशाला में वर्मी कम्पोस्ट नमूना परीक्षण की प्रकिया की जानकारी ली। उन्होने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना अंतर्गत संभाग के सभी जिले के गोठानों मंे स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट की गुणवत्ता का परीक्षण सभी मानकों का ध्यान रखते हुए समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उप संचालक कृषि शशांक शिन्दे बताया कि वर्मी कम्पोस्ट एवं जैविक खाद के प्रयोग से किसान उर्वरक में लगने वाले अतिरिक्त खर्च से बचेगा, साथ ही जैविक खाद के प्रयोग से किसानों द्वारा उत्पादित फसले अनाज, फल , फूल, सब्जियों की गुणवत्ता में भी सुधार होगा तथा भूमि के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। उन्होंने बताया कि बिलासपुर संभाग के समस्त 6 जिले बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही के गोठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का गुणवत्ता परीक्षण इस प्रयोगशाला में किया जायेगा। जिसमें नत्रजन, स्फूर, पोटाश एवं भारी तत्वों की उपलब्धता बतायी जायेगी। इस अवसर पर सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी श्रीमती स्मिता खोटें सहित कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।