July 19, 2019
संविलियन के लिये शिविर का आयोजन

बिलासपुर. शासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षक पंचायत, नगरीय निकाय संवर्ग जिनकी सेवायें 1 जुलाई 2019 को 8 वर्ष या उससे अधिक पूर्ण हो चुकी है। उनकी सेवाओं का 1 जुलाई 2019 से स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाना है। इस संबंध में संबंधित शिक्षक पंचायत, नगरीय निकाय 20 जुलाई 2019 को प्रातः 9 बजे से शिविर स्थल पर उपस्थित होकर अपनी जानकारी संबंधित अपडेट करायें। विकासखण्ड स्तर पर बिल्हा में शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर, मस्तूरी में शासकीय क.उ.मा.वि. मस्तूरी, तखतपुर में शासकीय बा.उ.मा.वि.तखतपुर, कोटा में डी.के.पी. शा.उ.मा.वि.कोटा, गौरेला व पेण्ड्रा में शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड तथा मरवाही में शासकीय बा.उ.मा.वि.मरवाही में शिविर आयोजित होंगे।