संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के प्रयास से डीपाडीह में पुलिस सहायता केंद्र खोला गया

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के डीपाडीह में पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया गया सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी जिले के एसपी रामकृष्ण साहू और कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के उपस्थिति में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव और सामरी क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महाराज ने पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया,इस दौरान भाजपा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष उद्धेस्वरी पैकरा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे । पुलिस सहायता केंद्र खुलने से यहां आस-पास के 25 गांव के लोगों को पुलिस में शिकायत दर्ज करने में आसानी होगी और उनकी जो पुलिस थाने पहुंचने की दूरी थी वह भी कम हो जाएगी यहां पर लोगों को अपनी किसी भी शिकायत दर्ज कराने के लिए लगभग 40 से 50 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी  अब उनके गांव में पुलिस सहायता केंद्र खुलने से काफी आसानी होगी ।

सरगुजा आईजी रतन लाल डांगी ने कहा कि यहां पर पुलिस चौकी खोलने का प्रस्ताव पुलिस ने काफी पहले से सोचा था लेकिन उसमें काफी देरी हो रही थी ऐसे में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने एक उपाय सुझाया कि क्यों न यहां पर पुलिस सहायता केंद्र खोल दिया जाए ताकि पुलिस की जो सुविधा है वह लोगों को मिल सके संसदीय सचिव की सलाह पर विचार करते हुए तत्काल पुलिस केंद्र खोलने की जो प्रक्रिया थी उसे पूरा किया गया और अब यहां पर शंकरगढ़ थाने के ही 10 स्टाफ की तैनाती की गई है “सतीश सहारे को यहां का पहला प्रभारी बनाया गया है” आईजी ने पुलिस स्टाफ को सख्त चेतावनी भी दी है कि काम वह बेहतर करें शिकायत कभी भी ना मिले। वहीं क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महाराज ने कहा कि लोगों को ज्यादा सुविधा मिले और उन्हें अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने में ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए उन्होंने यहां पर पुलिस सहायता केंद्र खोलने के लिए आईजी और एसपी से बात की थी उनका प्रयास सफल हुआ और उन्होंने कहा कि अब इससे लोगों को काफी आसानी होगी साथ ही उन्होंने जनता से यह भी अपील की है कि पुलिस सहायता केंद्र खोलने से अपराधों में बढ़ोतरी न हो बल्कि लोग अपराध के प्रति सचेत हो सके। आईजी डांगी नें कहा कि संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के प्रयास से यहां पुलिस सहायता केंद्र खोला गया है, यह काफी रिमोट एरिया है और लगातार पशु तस्करी की शिकायत भी आती है, पुलिस सहायता केंद्र खुलने से इसमे कमी आयेगी । एसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि पुलिस सहायता केंद्र का बहुत जरूरी था क्योंकि कुसमी व शंकरगढ़ में लोगों का आना जाना दूर पड़ता था एसपी ने अपने उद्बोधन में कहा अपराध कैसे कम हो उसके लिए थानों के पुलिस जन जागरूकता गांव-गांव में जाकर लोगों को समझाइश दे रही है ताकि अपराध कम हो सके ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!