संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने कहा भाजपा के लोग जलते हैं इसलिए अनाप-शनाप बोलते हैं
बिलासपुर. प्रदेश सरकार की संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने बिलासपुर में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य में एक के बाद एक जिस तरह व्यापक जनहित और ग्रामीणों के लिए योजनाएं बनाते जा रहे हैं, इससे राज्य के भाजपाई जलने लगे हैं। और इसी कारण राज्य की जनता को बरगलाने के लिए तरह-तरह के अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। सुश्री साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही प्रदेश की सरकार ग्रामीणों किसानों श्रमिकों और गरीबों समेत तमाम वर्गों के लिए जिस तरह सफलतापूर्वक अच्छे से अच्छा काम करते चली जा रही है उसके कारण भाजपा के लोग इस सरकार से जलते हैं। सुश्री साहू बिलासपुर में गौधन न्याय योजना के शुभारंभ के लिए पहुंची हुई थी। इसी दौरान बिलासपुर के श्रीकांत वर्मा मार्ग में नगर निगम द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने गोधन योजना की सराहना करते हुए कहा कि से प्रदेश के गांवों की आर्थिक स्थिति तथा गांव की सूरत और सीरत दोनों ने इंकलाबी बदलाव आएगा।