संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से, इस बार दिखेंगे ये बदलाव
नई दिल्ली. संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हो जाएगा. कोरोना महामारी की वजह से इस बार सांसदों के बैठने की व्यवस्था में बदलाव रहेगा. साथ ही उन्हें कोविड- 19 प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा.
लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 14 सितंबर से लोक सभा और राज्य सभा की अलग अलग समय पर बैठक बुलाई गई है. संसद का यह मानसून सत्र 14 सितंबर से एक अक्तूबर तक चलेगा. इस दौरान बिना किसी अवकाश अथवा सप्ताहांत की छुट्टी के संसद की लगातार 18 बैठकें होंगी.
संसद के अधिकारियों के अनुसार कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार आयोजित होने वाले सत्र के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. संसद में प्रवेश से पहले सभी सांसदों की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की जाएगी. इसके बाद सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए सभी सांसदों को अलग अलग बिठाया जाएगा. दोनों सदनों की बैठक का समय भी अलग अलग तय रहेगा.