June 20, 2020
संसार में सुख, समृद्धि, शक्ति और स्वास्थ्य के लिए हर व्यक्ति को योगाभ्यास करना चाहिए
आदर्श योग आध्यात्मिक केंद्र – कोलार रोड भोपाल लगभग 10 वर्षों से निःशुल्क योग प्रशिक्षण देते हुए लोगो को स्वस्थ जीवन जीने की कला सीखा रहा है। योगगुरु / प्रशिक्षक महेश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में नियमित योगाभ्यास व प्रशिक्षण के आयोजन करता आ रहा है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 21 जून 2020 विश्व योग दिवस को घर-घर पूरे परिवार के साथ ऑन लाइन योगाभ्यास करवाने की व्यवस्था की गई है, सभी योग प्रेमी भाई बहिन हमारी लिंक से जुड़कर प्रातः 5 से 6 :30 शार्प समय सम्मिलित होकर अपनी भागीदारी करने की कृपा करें। उसका फोटो हमारे वाट्स एप पर प्रेषित करें। जिनके फोटो हमें प्राप्त होंगे या कमैंट्स में उपस्थिति दर्ज होंगी उन सभी को प्रमाण पत्र अभिनन्दन एवं सहभागिता के भी प्रदाय किये जावेंगे। धन्यवाद। रहवासी समितियों के पदाधिकारी, एवं रहवासी, सभी सरकारी उपक्रमों के अधिकारी कर्मचारी, सभी सम्मानीय योग गुरूजी, योग साधक, प्रकृति प्रेमी, सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारी, व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी, स्कूल कॉलेज के सभी बच्चे, शिक्षक प्रिंसिपल, खेलकूद संगठनों के पदाधिकारी, खिलाडी एवं सभी अन्य प्रकार की सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले सक्रिय लोग सादर ऑनलाइन आमंत्रित है। उल्लेखनीय है की लगातार लोक डाउन अवधि में नियमित ऑनलाइन योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है सुबह एवं शाम को |
निवेदक –
महेश अग्रवाल, योगाचार्य
आदर्श योग आध्यात्मिक केंद्र, भोपाल
फोन- 9827042893; ईमेल-adarshagrawalsamaj@gmail. com
फेसबुक पेजनाम आदर्श योग आध्यात्मिक केंद्र https://www.facebook.com/ Maheshagrawal67
फेसबुक के माध्यम से ऑनलाइन योग प्रशिक्षण
सुबह 5ः30 से 7ः00 और शाम 6ः00 से 7ः30 बजे तक