सऊदी अरब के कानूनी पेंच में फंसी महिला, बच्चा लौटाने की लगा रही गुहार

जेद्दाह. सऊदी अरब (Saudi Arabia) के कानूनी फंदे में अक्सर लोग फंसते रहे हैं. विदेशी लोगों के लिए सऊदी अरब का कानून और भी ज्यादा मुश्किलें खड़ी करता है. ऐसे ही मामले में एक महिला बुरी तरह फंस गई, जिसमें उलझकर उसकी जिंदगी बर्बादी की कगार पर खड़ी है.

शेख का खेल नहीं समझ पाई महिला
सऊदी अरब में एक व्यक्ति ने विदेशी महिला (Foreign Worker) को अपनी घरेलू सहायिका के तौर पर वीजा दिलवाकर पर अपने पास बुलाया और फिर उससे शादी कर ली. इसके बाद महिला को बच्चा पैदा हुआ, तो व्यक्ति ने उसे घर से निकाल दिया और बच्चे को अपने पास रख लिया.

सऊदी के कानून से अनजान महिला फंसी
खबरों के मुताबिक महिला सऊदी के कानून से बिल्कुल अनजान थी. मानवाधिकार आयोग (Human rights Commission) ने कहा कि विदेशी महिला ने अपने बच्चों को खोने के डर से हिंसा को सहन किया. इस दौरान उसे बात से कोई परेशानी नहीं थी कि वो एक नौकरानी की तरह रह रही है. उसके बावजूद पति ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया और बच्चे के हक से भी बेदखल कर दिया.

महिला ने खटखटाया मानवाधिकार आयोग का दरवाजा
आखिरकार मजबूर होकर महिला ने मानवाधिकार आयोग का दरवाज़ा खटखटाया. आयोग, सुरक्षा बलों, और एजेंसी के साथ सहयोग में महिला को सुरक्षा प्रदान करता है और महिला को रहने को वैध करता है. आयोग के सचिव बंदर अलहरी ने  कि इस पूरे मामले में मानवाधिकार आयोग महिला की मदद करने में जुटा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!