सकरी, रतनपुर, बेलगहना तहसील की घोषणा कर मुख्यमंत्री ने 200 गांवों को दी सौगात : अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बिलासपुर सांसद प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने सकरी, रतनपुर, बेलगहना को नई तहसील के रूप में मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया है। कहा कि तीनों तहसील बनने से लगभग 200 ग्राम पंचायतें इनके अंतर्गत आयेंगे, जिन्हें कोटा और बिलासपुर तहसील आना पड़ता था, मुख्यमंत्री बिलासपुर के सर्वांगीण विकास का पूरा ध्यान रखते हैं, नई सरकारी समितियों का गठन, नई तहसील व उप तहसील का गठन कर उन्होंने राजस्व मामले में और ग्रामीणों को सीधे फायदा पहुंचाया है। अटल श्रीवास्तव ने इस घोषणा के लिए बिलासपुर जिला कांग्रेस की ओर से उनका आभार प्रकट किया है। इस घोषणा पर तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, महापौर रामशरण यादव, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद नायक ने प्रसन्नता व्यक्त की है।