September 24, 2020
सचिव का स्थानांतरण रुकवाने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे जनपद कार्यालय
बलरामपुर. जिले के विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत रूपपुर के सचिव धीरेन्द्र यादव का स्थानांतरण अन्य पंचायत में कर दिया गया है । लेकिन इनका स्थानांतरण होने से गांव में अनेक तरह की विकास कार्य प्रभावित होंगे । साथ ही दूसरे सचिव के आने से जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों में आपसी सामंजस्य स्थापित न होने के कारण कार्य प्रभावित होगा । इसलिए स्थानांतरण किए गए सचिव को यथावत रखा जाने की माँग किए । जिसका ज्ञापन सौपने वाड्रफनगर के जनपद पंचायत में ग्रामपंचायत रूपपुर के सपरपंच सुखमनी , पंच राजकुमार, मुबारक, संकरलाल, जगदीश, धीरची देवी, परबतिया, संगीता के साथ ही ग्रामीणों में रामनंदन, विश्राम, बृजेश , सूचित राम , ममता , रामहित , राम सुंदर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित होकर सचिव का स्थानांतरण रोकने की मांग की है ।