‘सच के साथ सच की बात’ को लेकर चंदन केसरी समाचार पत्र का शानदार पांचवें वर्ष में प्रवेश
बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर व प्रदेश भर में चंदन केसरी राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र ने अपनी अलग पहचान बना ली है। 6 अक्टूबर 2016 को ‘चंदन केसरी’ समाचार पत्र प्रथम प्रकाशन किया गया था। तब से लेकर आज तक निरंतर ‘सच के साथ सच की बात’ के साथ ‘चंदन केसरी’ परिवार का कारवां पांचवे वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है।
‘चंदन केसरी’ समाचार पत्र व वेब पोर्टल में खासकर विश्वनीय एवं खोजी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता रहा है। आगे भी हमारा यही प्रयास रहेगा, ताकि हमारे पाठक व शुभचिंतकों में उत्साह बना रहे और सच्चाई सामने आते रहे। शासन-प्रशासन व समाज के सभी वर्गों ने ‘चंदन केसरी’ समाचार पत्र के खबरों पर विश्वास भी जताया है। इधर दुनिया भर में फैले महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते देश में अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। समाज का हर तबका इससे प्रभावित हुआ है।
समाचार पत्र पत्रिकाओं पर भी इसका खास असर पड़ा है। संकट की इस घड़ी में भी ‘चंदन केसरी’ समाचार पत्र अपने वेब पोर्टल के माध्यम से जन-जन तक पहुंच रहा है। अपने स्थापनाकाल से ही ‘चंदन केसरी’ समाचार पत्र लोकप्रिय समाचार पत्र के रूप में अलग से पहचान बना ली है। गंभीर से गंभीर मुद्दों पर ‘चंदन केसरी’ ने पूरी दमदारी के साथ अपना प्रकाशन किया।
शहर में कई गंभीर समस्याओं व विकास के मुद्दों को खबरों के माध्यम से लोगों के बीच अखबार ने महारथ हासिल की है। शहरवासियों ने भी ‘चंदन केसरी’ समाचार पत्र को हाथों हाथ भी लिया है, और यही एक संपूर्ण समाचार पत्र के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। ‘चंदन केसरी’ समचार पत्र पांचवे वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। ‘चंदन केसरी’ समाचार पत्र एवं वेब पोर्टल से जुड़े समस्त पाठकों व विज्ञापन दाताओं और शुभचिंतकों का हम हृदय से अभारी हैं…।
प्रशांत सिंह, प्रधान संपादक