May 10, 2020
सच को सच और झूठ को झूठ लिखना आना चाहिए, ज़िंदा हो तो ज़िंदा होना नजर आना चाहिए!
बिलासपुर. मजदूरों के आने का विरोध मत करों भाई वे भी इंसान है हमारी आपकी की तरह अधिकारियों नेताओं एवं व्यावसायिक घरानों के बच्चे सरकारी खर्चों से अपने घर पहुँच सकते हैं बिना कोई विरोध के विदेशों से आनें वालो से परहेज नहीं तो इनसे क्यों? इस विकट संकट काल मे लोग घरों की तरफ भागने लगे हैं उनकी अपनी मजबूरियाँ है रोजी रोटी के लाले पड़े हुए हैं इसलिए वह मजबूरन सैकड़ों हजारों मिलो दूर पैदल सड़कों पर या रेल पटरियों पर चलते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ा रहे हैं कल्पना कीजिए कि इस भीषण गर्मी में हम लोग घर से बाहर निकलने रूह कांपने लगती है और यह लोग अपने मासूम बच्चों गर्भवती महिलाओं बड़े बुजुर्गों के साथ पूरा गृहस्थी का सामान लेकर सर पर कफन बंधे निकल गया है! चिंतन -मनन हो हमारे अपने पूर्वजों ने भी कभी ऐसी त्रासदी दुख दर्द देखा होगा जो हजारों सैकडों मिलों दूर घर-द्वार छोडकर आज इस राज्य मे आ बासे निश्चित ही यहां बीमार छूआछूत से बढ़ती है जिससे राज्य मे खतरा बढ़ सकता है सावधानियां बरतना दूरियां रखने के साथ-साथ सतर्कता ही इसका सबसे बड़ा इलाज है! घनी आबादी वाले क्षेत्रों से दूर रखने का प्रबंध करे शासन प्रशासन की निगाहें आने वाले हमारे मजदूर साथियों को पूरी सतर्कता के साथ रखने की व्यवस्था की जानी चाहिए । शासन का उद्देश्य मजदूरों की सुरक्षित घर वापिस की जितनी चिंता है उससे ज्यादा चिंता राज्य को कोरोना जैसी गंभीर महामारी से सुरक्षित रखने की भी है बहुत ही इमानदारी से शासन के मुखिया श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व मे स्वास्थमंत्री श्री टी एस सिंहदेव जी के दिशा-निर्देश पर राज्य के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी कर्मचारी की मेहनत रंग लाएगी!!
https://youtu.be/ocpw2E6DTPg