सड़कों पर सन्नाटे के साथ बिलासपुर में शुरू हुआ सात दिवसीय सख्त लॉकडाउन
बिलासपुर. कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण पाने और उस पर जीत हासिल करने के लिए बिलासपुर में कलेक्टर द्वारा लागू सात दिवसीय सख्त लॉकडाउन आज मंगलवार की सुबह 6 बजे से शुरू हो गया। बिलासपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र के साथ ही रतनपुर बिल्हा तखतपुर बोदरी और मल्हार नगरी निकायों के सीमा क्षेत्रों में भी आज से ही सात दिवसीय लॉक डाउन की शुरुआत हो गई। वही मस्तूरी विकासखंड के जयरामनगर, सीपत और मजदूरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में भी कल सोमवार को एकाएक सात दिवसीय लॉकडाउन की घोषणा की गई। जो आज सुबह से शुरू हो गया। लॉकडाउन के पहले दिन बारिश ने जिला व पुलिस प्रशासन की काफी मदद की। सोमवार से शुरू होकर आज मंगलवार की सुबह तक हो रही झमाझम बारिश के कारण लोग वैसे भी अपने बाहर नहीं निकले और अपने अपने घरों में ही दुबके रहे। इसके कारण आज सुबह 6 बजे से शुरू हुए लॉकडाउन की शुरुआत में ही बिलासपुर शहर की सड़कों पर सन्नाटा फैला रहा। हालांकि चौक चौराहों पर सुबह के समय पुलिस की तैनाती नहीं देखी गई।लेकिन ऐन लॉकडाउन शुरू होने के वक्त पुलिस के द्वारा सायरन और हूटर बजाती दर्जनों गाड़ियों के साथ किया गया फ्लैग मार्च लोगों को अपने अपने घरों में रहने का मुकम्मल संदेश दे गया।