सड़क पर खड़े बेतरतीब वाहनों पर नहीं हो रही कार्रवाई


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. सड़क पर खड़े बेतरतीब वाहनों से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। नेहरू चौक जैसे मुख्य मार्ग का ये हाल है तो सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है। बिना नंबर प्लेट की गाडिय़ों व नियम तोडऩे का हवाला देकर चालानी कार्रवाई कर यातायात विभाग द्वारा खानापूर्ति की जा रही है। बीच सड़क में एक के बाद एक वाहन खड़ा करने वालों को समझाईश तो बार बार दी जाती है लेकिन कोई भी नियमों का पालन करने को तैयार नहीं है। चौक चौराहों में चालानी कार्रवाई करने से शहर में यतायात व्यवस्था में सुधार नही आने वाला है।

नियम तोडऩे वाला चाहे कोई भी हो उन पर कार्रवाई करने की सख्त जरूरत है। कलेक्टर आफिस के सामने मुख्य मार्ग का जब हाल बेहाल तो सबसे पहले यहां स्थिति पर नियंत्रण लाने की जरूरत है कि  क्योंकि रोजाना इस मार्ग से सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा आम लोगों का दिन भर यहां से आना-जाना लगा रहता है। सड़क सुरक्षा सप्ताह नहीं  इस बार पूरा महिना मनाया जा रहा है। दुपहिया व चार पहिया वाहन धारियों को तरह-तरह के नियम बताकर चालानी कार्रवाई की जा रही है। इधर गोला बाजार, शनिचरी बाजार, बृहस्पति बाजार, बुधवारी बाजार जैसे मुख्य मार्गों में बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण रोजाना जाम की स्थिति निर्मित होती है। नेहरू चौक में रोजाना चालानी कार्रवाई की जा रही है। नियम तोडऩे वालों को नहीं बख्शा जा रहा है इसके विपरित मुख्य मार्ग पर खड़े वाहनों से लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतें हो रही है इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। तीन सवारी व बिना नंबर प्लेट के वाहनों को पकड़ा जा रहा है उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है लेकिन शहर में जुर्माना वसूलने बस से यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं आने वाला है।

रोज होता है विवाद
नेहरू चौक में एक बिना नंबर के ऑटो को पकड़ा गया तो ऑटो मालिक वहां पहुंच गया और कहने लगा कि परिवहन विभाग द्वारा पोर्टल बंद कर दिया गया है, इसलिये नंबर नहीं आया है, तो हमारी क्या गलती है। इधर पुलिस के अधिकारी बिना नंबर वाहन चलाना नियम विरुद्ध होना बताते रहे। चालानी कार्रवाई के दौरान रसूखदार लोग सीधे पुलिस कर्मचारियों से भीड़ जा रहे हैं। इन दिनों खासकर बिना नंबर प्लेट वाहनों की धरपकड़ की जा रही है।

भेजा जा रहा है नोटिस
यातायात विभाग द्वारा नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालों का नंबर नोट किया जा रहा है। जो लोग कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं उनका पुलिस द्वारा नंबर नोट किया जा रहा है, फोटो लिया जा रहा है जिन्हें नोटिस भेजकर कार्रवाई की जा रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!