सड़क पार कर रहे मासूम को बस ने मारी ठोकर,घायल

तखतपुर.सड़क पार कर रहे बच्चे को बस ने मारी ठोकर बच्चे को आइ गम्भीर चोट। वही बस चालक ने बस को तखतपुर थाना में खड़ा कर दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक कुमार लहरें पिता दुकालू राम लहरें उम्र 14 वर्ष निवासी बरदुली अपने बड़े भाई भोला दिलीप के साथ कमाने खाने के लिए बिलासपुर से मेरठ जाने के लिए निकला था। तभी मोड़े मार्ग के पास विवेक कुमार लहरें अपने भाई के लिए गुटका लेने के लिए रोड क्रॉस कर रहा था । तभी बिलासपुर की ओर से आ रही सवारी बस राम श्याम बस ट्रैवल्स सी जी 10 जी 0683 का चालक तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बालक विवेक कुमार को ठोकर मार दिया जिससे विवेक के कमर पीठ हाथ व अन्य हिस्से में चोटे आई।उसके भाइयों ने उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए ले जाया गया। वही बस चालक ने बस को सीधा तखतपुर थाना में खड़ा कर दिया वही बस में बैठे सवारी सभी थाना के पास उतरे।