सतनाम भवन महंत बाड़ा में सतनामी समाज द्वारा मंत्री रूद्र गुरू का आत्मीय स्वागत

बिलासपुर. गुरू बालकदास की 218वीं जयंत के अवसर पर आज सतनामी समाज द्वारा सतनामी समाज के जगद्गुरू एवं छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार का आत्मीय स्वागत किया गया। सम्मान समारोह में विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, श्रीमती रश्मि सिंह, पूर्व विधायक श्री दिलीप लहरिया, सतनामी समाज के राजमहंत और बड़ी संख्या में सदस्यगण मौजूद थे। जरहाभाठा स्थित सतनाम भवन में आयोजित समारोह में मंत्री श्री सद्गुरू का स्वागत करने वालों में राजमहंत सर्व श्री दीवानचन्द्र सोनवानी, गुरूवाराम अनंत, दशेराम खांडे, राजनारायण, डाॅ.बसंत चंचल सहित अन्य राजमहंत शामिल थे।

समारोह के अंत में सतनाम भवन जरहाभाठा से सतनाम सद्भाव यात्रा निकाली गई। यह यात्रा यहां से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैण्ड, बिलासपुर से मस्तूरी, पामगढ़, शिवरीनारायण से गिधौरी होते हुए गिरौदपुरी पहुंचेगी। यहां यात्रा का समापन होगा। सद्भावना रथ यात्रा के काफिले में अन्य करीब एक सौ वाहन शामिल है। इसके पूर्व जगद्गुरू गुरू रूद्र कुमार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री द्वारा बाबा गुरू घासीदास के छायाचित्र पर माल्यार्पण का सम्मान समारोह का शुभारंभ किया गया।