सत्य साईं बालिका मूक बधिर छात्रावास में बालिकाओं को कम्प्यूटर प्रदान किया गया

बिलासपुर. बिलासपुर सेनेटरी पाइप एसोसिए शन द्वारा सरकंडा नूतन चौक स्थित सत्य साई बालिका मुक बधीर हास्टल मे रहने व पढ़ने वाले बालिकाओं के नालेज स्तर को अपडेट रखने के लिए एक सेट कंप्यूटर भेंट किया ।उपरोक्त जानकारी देते हुए एक नई पहल के संयोजक सतराम जेठमलानी ने बताया कि इस अवसर पर बिलासपुर पाइप लाइन एसोसियशन से विकास सुल्तानिया , अमित अग्रवाल , राहुल सोंथालिया , विट्ठल भाई पटेल , तस्मित सिंह , कांति भाई पटेल , मुक्रेश अग्रवाल का अतुलनीय सहयोग रहा । एक नहीं पहल की और से अनीता अग्रवाल   , उषा साहू , अंजली चावड़ा व शाला अधिक्षिका ममता शर्मा भी उपस्थित रहीं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!