सफर करने से पहले देखिये रद्द व लेट से चलने वाली ट्रेनें

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे खडकपुर रेल मंडल के सांतरागाछी रेलवे स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज का गर्डर बदलने का कार्य दिनांक 28 जुलाई, 2019 को 11.15 बजे से 21.15 बजे तक कुल 10 घंटे तक ट्रेफिक-सह पावर ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगी। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है :- 
रद्द होने वाली गाड़ियां :-
1. दिनांक 26 जुलाई, 2019 को उदयपुर से चलने वाली गाडी संख्या 19660 उदयपुर- शालीमार एक्सप्रेस रद््द रहेगी। 
2. दिनांक 28 जुलाई, 2019 को शालीमार से चलने वाली गाडी संख्या 19659 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद््द रहेगी। 
3. दिनांक 28 जुलाई, 2019 को 18029/18029 कुर्ला-शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस टाटानगर एव-शालीमार-टाटानगर के बीच रदद रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां :-
1. दिनांक 28 जुलाई, 2019 को हावडा से चलने वाली गाडी संख्या 12860 हावडा-मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस 07 घंटे 25 मिनट देरी से रवाना होगी। 
2. दिनांक 28 जुलाई, 2019 को हावडा से चलने वाली गाडी संख्या 12810 हावडा-मुम्बई मेल 02 घंटे 50 मिनट देरी से रवाना होगी। 
3. दिनांक 28 जुलाई, 2019 को हावडा से चलने वाली गाडी संख्या 12130 हावडा-पूणे आजाद हिंद एक्सप्रेस एवं 12102 हावडा-कुर्ला सुपर डिलक्स एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी। 
4. दिनांक 28 जुलाई, 2019 को सांतरागाछी से चलने वाली गाडी संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 01 घंटे 20 मिनट देरी से रवाना होगी। 
5. दिनांक 27 जुलाई, 2019 को अहमदाबाद से चलने वाली गाडी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी। 
6. दिनांक 27 जुलाई, 2019 को मुम्बई से चलने वाली गाडी संख्या 12859 मुम्बई- हावडा गीतांजली एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी। 
      परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां :-
1. दिनांक 27 जुलाई, 2019 को कामाख्या से चलने वाली गाडी संख्या 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटटानगर-आन्दुल-खडकपुर जंक्शन होकर चलेगी। 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!