सफर के दौरान एस्कॉर्ट पार्टी के लिए निर्धारित बर्थ पर जाकर चलती ट्रेनों में एफआईआर करने की सुविधा
बिलासपुर. रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा जारी 2017 का वाणिज्यिक परिपत्र संख्या 72 एवं 2019 का वाणिज्यिक परिपत्र संख्या 2 के अनुसार, रेल में यात्रा कर रहे यात्रियों के बेहतर सुरक्षा के लिए ट्रेन में एस्कोर्टिंग कर रहे रेलवे सुरक्षा बल/जीआरपी के एस्कॉर्ट पार्टी के लिए महत्वपूर्ण मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर श्रेणी कोच में एक साइड लोअर बर्थ (कोच नं. एस-1 में बर्थ नं. 63) एवं शताबदी एक्सप्रेस के एसी चेयर कार के कोच संख्या सी -4 में सीट नं. 01 एवं राजधानी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में 01 बर्थ निश्चित की गई है. ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी के पास एफ़आईआर (FIR) फॉर्म्स भी उपलब्ध रहेंगे, ताकि यात्रा के दौरान यात्रियों को बिना यात्रा भंग किए रास्ते में ही एफ़आईआर (FIR) दर्ज करने में आसानी होगी, यात्रियों को अपने सफर के दौरान एस्कॉर्ट पार्टी के लिए निर्धारित बर्थ पर जाकर सुरक्षा संबंधी अपनी समस्याओं या अन्य कोई समस्याओं को बता कर सहायता पा सकते हैं.