सबरीमाला मंदिर के दरवाजे खुले, पांच दिनों तक चलेगी पूजा; आम श्रद्धालुओं की एंट्री रहेगी बंद
नई दिल्ली. केरल के सबरीमला मंदिर (Sabarimala Temple) के द्वार मलयालम माह चिंगम (Malayalam Month Chingam) में पांच दिवसीय मासिक पूजा के लिए रविवार को खोल दिए गए. हालांकि कोविड-19 स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी जारी रहेगी.
मंदिर का प्रबंधन देखने वाले त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (Travancore Devaswom Board) ने बताया कि मंदिर 21 अगस्त तक खुला रहेगा और केवल पारंपरिक पूजा ही की जाएगी.
कोविड-19 (Corona) महामारी के चलते श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 29 अगस्त से दो सितंबर के बीच ओणम पूजा (Onam Prayer) के लिए भी मंदिर खोला जाएगा.
बोर्ड की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि जो श्रद्दालु यहां आना चाहते हैं, उन्हें अपने साथ कोरोना नेगेटिव सर्टिफिकेट (Corona Negative certificate) लाना होगा. बता दें कि 16 नवंबर से दो महीने के लिए मंदिर को श्रद्धालुओं के खोला जाता है. यह नियम तभी के लिए लागू होगा.
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से देश के बड़े मंदिरों को बंद कर दिया गया था, ताकि मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ से इस महामारी का प्रसार न हो.
Related Posts

महिलाओं को हिंसा से बचाने की यूरोपीय संधि से अलग हुआ तुर्की, देश में मचा बवाल

China को सबक सिखाने के लिए Hasimara Airbase पर Rafale तैनात, पलक झपकते ही दुश्मन को कर देंगे ध्वस्त
