सबवे निर्माण कार्य होने से प्रभावित सभी गाडियां अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमित ऊंचाई के सबवे निर्माण कार्य के तहत विभिन्न फाटकों में दिनांक 22 दिसम्बर 2019 तक प्रत्येक रविवार को ढलित खण्डों को स्थापित करने का कार्य किया जाना प्रस्तावित था। इस कार्य के फलस्वरूप दिनांक 01 दिसम्बर, 08 दिसम्बर, 15 दिसम्बर एवं 22 दिसम्बर 2019 प्रत्येक रविवार को गाडी संख्या 68740/68739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू एवं गाडी संख्या 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू को रद्द करने की घोषणा की गई थी। अपरिहार्य कारणों से इस कार्य को आगामी आदेश तक के लिये स्थगित किया गया है तथा इस दौरान प्रभावित होने वाली सभी गाडियों को इनके निर्धारित समयानुसार चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है। अतः इस दौरान प्रभावित सभी गाडियां अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
इसके अलावा निम्न गाडियों को देरी से रवाना की जाने की घोषणा की गई थी-
1. दिनांक 30 नवम्बर तथा 07 दिसम्बर 2019 को नवतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 05.30 घंटे एवं दिनांक 14 एवं 21 दिसम्बर 2019 को 03.30 घंटे।
2. दिनांक 30 नवम्बर तथा 07 दिसम्बर 2019 को रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 05.45 घंटे एवं दिनांक 14 एवं 21 दिसम्बर 2019 को 03.30 घंटे।
3. दिनांक 30 नवम्बर तथा 07 दिसम्बर 2019 को हरिद्वार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 04.30 घंटे एवं दिनांक 14 एवं 21 दिसम्बर 2019 को 04.00 घंटे।
4. दिनांक 15 एवं 22 दिसम्बर 2019 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 01.15 घंटे।
5. दिनांक 30 नवम्बर तथा 07 दिसम्बर 2019 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 02 घंटे एवं दिनांक 14 एवं 21 दिसम्बर 2019 को 03.45 घंटे।
6. दिनांक 08 दिसम्बर 2019 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22895 दुर्ग-फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस 45 मिनट तथा दिनांक 15 एवं 22 दिसम्बर 2019 को 02 घंटे।
7. दिनांक 30 नवम्बर तथा 07 दिसम्बर 2019 को बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 02 घंटे।

2 एक्सप्रेस गाडियों में अतिरिक्त अस्थायी कोच की सुविधा :  रेलवे प्रशासन द्वारा गाडियों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़़़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 02 एक्सप्रेस गाडियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है। गाडी संख्या 12834/12833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त शयनयान/एसी-3 कोच की सुविधा हावडा से दिनांक 27 नवम्बर से 29 नवम्बर 2019 तक तथा अहमदाबाद से दिनांक 29 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2019 तक उपलब्ध कराई गई है। इसीप्रकार गाडी संख्या 22894/22893 हावडा-साईनगर शिरडी-हावडा एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त शयनयान कोच की सुविधा हावड़ा से 28 नवम्बर 2019 को एवं साईनगर शिरडी से 30 नवम्बर 2019 को उपलब्ध कराई गई है।  इन अतिरिक्त अस्थायी कोचों की उपलब्धता से इन गाडियों में ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म सीट की सुविधा प्राप्त होगी।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!