सभापति ने स्वास्थ्य विभाग को निःशुल्क उपलब्ध कराया वाहन
बिलासपुर. बिलासपुर व जिले में जिस तरिके से कोविड 19 कोरोना महामारी की वजह से आम जनों में भय का वातावरण बना हुआ है। जांच के आभाव में लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है तथा हजारों की तादात में लोग संक्रमित हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सी एम एच ओ आफिस के प्रभारी डा. विजय सिंह ने कोरोना जांच घर पहुंच सेवा हेतु वाहन उपलब्ध कराने नगर निगम के सभापति शेख नजीरूद्दीन से मंशा जाहिर की थी.सभापति ने तत्काल सहयोग करते हुए दो मांह के लिए स्वास्थ्य विभाग को निःशुल्क घर पहुंच सेवा हेतु वाहन उपलब्ध कराई गई. साथ ही डा. विजय सिंह के कोरोना जांच सेंटरों मे अधिक भीड़ होने के कारण अलग अलग सेक्टरो में जांच के लिए भवनों की मांग पर सभापति ने तत्काल आयुक्त महोदय से निवेदन कर लाल बहादुर शास्त्री स्कूल एवं तिलक नगर सामुदायिक भवन उपलब्ध कराई गई. जिससे आम जनों को इसका लाभ स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मिल रहा है. स्वंयसेवी संस्थाओं से भी निवेदन है कि कोरोना मरीजों के लिए हर संभव.मदद करने का प्रयास करें. ताकि कोरोना जैसी महामारी से हम सब मिलकर लड़कर इसे हरा सके. कोरोना से प्रभावित मरीजों से अपील है कि कोरोना बीमारी के भय को.अपने.दिलो दिमाग में न बैठाए. इससे मरीज अवसाद का शिकार होता है इसे सर्दी, खांसी, बुखार की तरह महसूस करें. डाक्टर की सलाह पर दवाइयां समय पर लें.