सभी क्षेत्रों के विकास में हवाई सुविधा एक महत्वपूर्ण आधार स्तंभ का कार्य करेगा


बिलासपुर. अखण्ड धरना के 182वें दिन आज हवाई समिति के सदस्य धरने पर बैठे और समिति के सभी सदस्यों ने 26 नवम्बर संविधान दिवस पर सभी सदस्य एक दूसरे को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन अधिकारों और कर्तव्यो के संतुलन का ग्रन्थ संविधान दिवस का दिन है जो की आज से 71 वर्ष पूर्व अपना संविधान अंगीकृत किया गया था और आज हवाई सेवा संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने एक साथ संकल्पित होकर सभा में बड़े ही आक्रोश में एक स्वर में कहा कि शहर के व अन्य जिलों के गणमान्य नागरिक हवाई मांग के समर्थन में लगातार 182वें दिनों धरने पर बैठ रहे है जो कि उनका हक है। चाहे जो भी क्षेत्र हो शिक्षा, व्यापार, रोजगार सभी क्षेत्रों के विकास में हवाई सुविधा एक महत्वपूर्ण आधार स्तंभ का कार्य करेगा। सभा को संबोधित करते हुये राकेश शर्मा ने कहा कि राज्य निर्माण के वक्त बिलासपुर और रायपुर में दोगुने का अंतर था जो आज बढकर पांच गुने से अधिक हो गया है। अगर आज हम सबने मिलकर बिलासपुर में हवाई सुविधा हासिल नहीं की तो यह अंतर बढकर दस गुने का हो जायेगा। उन्होंने ने कहा कि आवागमन के साधन का विस्तार किसी भी क्षेत्र के विकास के लिये एक महत्वपूर्ण कड़ी है। बिलासपुर को हवाई सुविधा मिलने के साथ ही शहर का विकास कई गुना बढ जायेगा, जिसका लाभ राज्य को परोक्ष व अपरोक्ष रूप से होगा। उन्होंने बड़े ही भारी मन से कहा कि 19 वर्ष राज्य निर्माण के हो चुके है परन्तु तीन करोड़ की आबादी वाले इस राज्य में केवल एक व्यवसायिक एयरपोर्ट है, रायपुर और रायपुर होकर फ्लाईट पकडने सें उतना ही समय लगता है जितना समय ट्रैन से लगता है। बिलासपुर से फ्लाईट होने पर वे एक ही दिन में घर जाकर वापस आ सकते है। साथ ही रोजगार हेतु इन्टरव्यू के लिए भी आना-जाना आसान हो जायेगा। सभा को सम्बोधित करते हुए संजय पिल्ले ने कहा कि पहले अंग्रेज सरकार के सामने आंदोलन होता था आज हमारी चुनी हुई सरकार है परन्तु हम बिलासपुर और क्षेत्र के हितों के लिए दलगत राजनीति से उपर उठकर इसमें भाग ले रहे है और हम सभी लोग एक होकर हवाई सेवा के लिए संकल्पित है जिससे हवाई सुविधा जल्द से जल्द चालू हो जिसके द्वारा बिलासपुर वासियों के साथ-साथ सभी लोगों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिले। कल शाम 6ः00 बजे हटरी चौक जूना बिलासपुर में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति की तरफ से नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी व्यवस्था नरेंन्द्र बोलर व ऋषि पाण्डेय एवं सीमा पाण्डेय करेंगे। आज के सभा में धरने का संचालन महेश दूबे ने किा और और बद्री यादव के द्वारा किया गया। आज के सभा में विभूति भूषण गौतम, रमा शंकर बघेल, केशव गोरख, समीर अहमद, देवेंन्द्र सिंह बाटू, मनोज श्रीवास, अखील अली, नवीन वर्म, मनोज तिवारी, नरेश यादव, अशोक भण्डारी, संतोश पीपलवा, पंकज सिंह आदि शामिल हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!