सभी जिलों में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने विशेष जोर दिया जाएगा : रतनलाल डांगी


बिलासपुर. आईजी रतन लाल डांगी ने अपना पदभार संभाल लिया है। दोपहर करीब दो बजे आईजी आफिस श्री डांगी पहुंचे जहां विभागीय आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मीडिया कर्मी, गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि भी आईजी कार्यालय में उपस्थित थे। मालूम हो कि नक्सली क्षेत्र में आईजी डांगी अपनी सेवाएं दे चुके हैं इसी तरह वे बिलासपुर एसपी भी रह चुके हैं शहर के लोगों से उनकी जान पहचान शुरू से है। नगर निगम बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभयनारायण राय सहित भाजपा कांग्रेस के नेताओं ने भी आईजी रतनलाल डांगी का पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और शहर में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर चर्चा भी की।

पदभार संभालने के बाद आईजी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री डांगी ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में जुआ-सट्टा, अवैध शराब सहित अन्य नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने  के लिए विशेष जोर दिया जाएगा। कोई भी आम आदमी स्वयं मुझसे शिकायत कर सकता है और शिकायत करने वाले की शिकायत को दर्ज किया जाएगा और जल्द से जल्द कार्रवाई भी की जायेगी।

शहर खुलेआम संचालित हो रहा सट्टा बाजार
शहर में सट्टे का कारोबार खुलेआम संचालित हो रहा है। सट्टा किंग के खाईवाल समस्त चौराहों में तैनात है। बंबई-कल्याण और राजश्री नाम से सट्टा-पट्टी लिखी जा रही है और यह सब पुलिस से सेटिंग कर संचालित किया जा रहा है। अब देखना यह है कि सटोरियों पर कहां तक कार्रवाई हो पाएगी।  मालूम हो कि अवैध शराब – गांजा और मेडिकल नशे का कारोबार वर्षों से एक ही स्थान में चला आ रहा है नामी पुलिस कर्मचारी अपना हिस्सा तय कर शहर में अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!