समझौता एक्सप्रेस के बाद अब पाकिस्तान ने थार एक्सप्रेस की सेवा रोकी

नई दिल्ली. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस के बाद अब भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली दूसरी ट्रेन सेवा थार एक्सप्रेस भी रोक दी है. यह ट्रेन बाड़मेर के मुनाबाओ से पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित खोखरापार के बीच चलती है. इससे पहले गुरुवार को ही पाकिस्तान ने समझौता ट्रेन सेवा को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया था. पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने यह ऐलान किया. थार एक्सप्रेस एक साप्ताहिक यात्री ट्रेन है,
जम्मू और कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को हटाने के नई दिल्ली के फैसले की पृष्ठभूमि में इस्लामाबाद द्वारा भारत और पाकिस्तान को जोड़ने वाले दोनों अंतरराष्ट्रीय लिंक को बंद कर दिया गया है.
दरअसल, थार एक्सप्रेस भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली सबसे पुरानी रेल सेवा है. मुनाबाओ एवं खोखरापार क्रमश: भारत एवं पाकिस्तान में अंतिम सीमांत स्टेशन हैं. यह रेल सेवा 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध के बाद पटरियां क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण रोक दी गई थी, जिसे 41 साल बाद 18 फरवरी 2006 को फिर से शुरु किया गया था.