समर्थन मूल्य को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र सौपने प्रस्तावित 13 नवम्बर का आंदोलन आगामी आदेश तक स्थगित

बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी के हवाले से जानकारी देते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों को रू 2500/- समर्थन मूल्य देने के समर्थन में और केन्द्र द्वारा इंकार करने के विरोध में प्रस्तावित 13 नवम्बर को रायपुर में सभा और दिल्ली कूच आंदोलन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगामी आदेश तक के लिए स्थगित किया है। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये कहा कि जिला कांग्रेस एवं ब्लाॅक कांग्रेस द्वारा किसानों को फार्म भराने का कार्य चलता रहेगा। कांग्रेस के पदाधिकारी ब्लाॅक प्रमुख के नेतृत्व में गांव गांव जाकर किसानों का फार्म इकठ्ठा करेगे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने के बाद प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति लेकर जो व्यवस्था बनायी गयी है उसका सम्मान करते हुये उस व्यवस्था में मदद की जावेगी। जिले में 144 लागू होने के कारण केाई सभा नहीं की जावेगी। फार्म भराने का कार्य किसानों से व्यक्तिगत रूप से कराया जायेगा। किसानों के प्रति कांग्रेस का समर्थन और उनको रू 2500/- केन्द्र से भी प्रदान करने का आंदोलन जारी रहेगा। केवल दिल्ली जाने का कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस द्वारा स्थगित किया गया है। बाकि जिला स्तरीय ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम जारी रहेगे।जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी एवं प्रवक्ता अभय नारायण राय ने संयुक्त रूप से कहा कि 11 नवम्बर को आयेाजित जिला स्तरीय धरना निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नेहरू चैक में 12.00 बजे होगा जिसमें ब्लाॅक के पदाधिकारी कार्यकर्ता जिले के पदाधिकारी प्रदेश के पदाधिकारी विधायक पूर्व विधायक सांसद पूर्व सांसद, किसान कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई, महिला कांग्रेस सेवादल सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी कांग्रेस पार्षद दल शहर के चारो ब्लाकों के पदाधिकारी पूर्व पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशी बडी संख्या में शामिल होगे।