November 5, 2020
समर्पण अभियान में बिलासपुर पुलिस सक्रिय, तत्काल हुई कार्रवाई

बिलासपुर. बुजुर्ग वरिष्ठ महिला की रिपोर्ट पर थाना तोरवा पुलिस ने तत्परता से कार्य करते हुए तत्काल आरोपी के विरुद्ध ना केवल FIR दर्ज़ किया बल्कि आरोपी को बिना विलम्ब किये गिरफ्तार भी किया.समर्पण अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारिओ के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उनको पूरा न्याय मिल सके. इसके लिए बिलासपुर पुलिस संकल्पित हैं. पीड़िता श्रीमति शीला जसवानी पति स्व. वीरूमल जस्वनी उम्र 61 वर्ष निवासी हेमूनगर बिलासपुर आरोपी अशोक उर्फ़ अच्छू मोटवानी हेमूनगर बिलासपुर रिपोर्ट बच्चो की लड़ाई को लेकर आरोपी ने बीच में आकर पीड़िता वृद्ध महिला को अश्लील गाली देकर धमकाया व झूमाझटकी, धक्का दिया. जिससे पीड़िता को चोट लगी, डाक्टरी मुलाहिज़ा भी कराया गया.