February 2, 2020
समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर डॉ. अशोक पांडेय हुए सम्मानित
बिलासपुर. शिक्षा व समाजसेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर नेशनल मीडिया फाउंडेशन नई दिल्ली की मध्यप्रदेश राज्य समिति दवारा द्रोणा कॉलेज व द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल के संस्थापक डॉ. अशोक पांडेय को सम्मानित किया गया. भारतीय पत्रकारिता स्थापना दिवस मध्यप्रदेश राज्य समिति दवारा भोपाल संग्रहालय भवन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ. अशोक पांडेय को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने की बात कही. कार्यक्रम अध्यक्षता नेशनल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग मौजूद थे.