समाजसेवी टीम द्वारा राशन,भोजन व मास्क का वितरण किया जा रहा
बिलासपुर. कोरोना महामारी ने लोगों को अपने ही घर मे लॉकडाउन कर दिया है।बहुत से लोग ऐसे भी है जिनके पास रहने के लिए घर है ना खाने के लिए भोजन इनकी मदद के लिए समाजसेवी संस्थाए सामने आ रही है।सपना सराफ एवं समाजसेवी टीम द्वारा शहर में जगह जगह गरीबों व जरूरतमंदों को राशन,भोजन का वितरण किया जा रहा है।वही इनके द्वारा मास्क का भी वितरण किया जा रहा है।सपना सराफ एवं उनकी टीम द्वारा लॉक डाउन के शुरुवात से ही राशन,भोजन,व मास्क का वितरण कार्यक्रम निरंतर चलाया जा रहा है।इस मुहिम में धर्मेंद्र दास, ममता गुप्ता,कविता शर्मा,शारदा अग्रवाल, मीना मित्तल,बिंदु सिंह सहयोग कर रहे है ।कोरोना महामारी के बीच समाजसेवी व विभिन्न एंजियो द्वारा गरीबों की मदद की जा रही है।सभी लोग अपने हिसाब से लोगों की मदद कर रहे हैं।ताकि शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे।वही इन संस्थाओं के द्वारा लोगों को मास्क का भी वितरण किया जा रहा है।जिससे कोरोना का संक्रमण ना फैले।शहर में कोरोना वायरस के महामारी के बीच में युवा वर्ग तो लोगों की मदद कर ही रहे है।वही इस सेवाभाव के काम मे युवती महिलाएं भी पीछे नही है।यह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है।और लोगों तक राशन,भोजन,मास्क आदि का वितरण कर रही है।