समाजसेवी संस्थाओं के लोग मदद के लिए आगे आए : राजेश मिश्रा


बिलासपुर. कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए कोरोना अपने पैर फैलाते जा रहा है. इससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं. महामारी बढ़ती ही जा रही है. लोग ब्लड के लिए भटक रहे हैं. ऐसे समय में मैं भी अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था लायंस क्लब से विगत 25 सालों से जुड़ा हुआ हूं. मैं लायंस क्लब, रोटरी क्लब, जॉइंट्स ग्रुप, लिओ क्लब, लायनेस क्लब तथा बिलासपुर की बहुत सी लोकल संस्थाएं, व्यापारिक संगठन सभी राजनीतिक संघटन के सभी अध्यक्ष तथा सम्मानित सदस्यों से विनम्र निवेदन करता हूं कि अपने अपने संगठन की ब्लड ग्रुप  की लिस्ट मोबाइल नंबर के साथ सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर के माध्यम से प्रसारित करने की कृपा करें तथा दैनिक समाचार पत्रों में भी देने की कृपा करें. जिससे लोगों को जानकारी मिल सके. लोग ब्लड के लिए गली-गली भटक रहे हैं तथा दलाल इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं तथा लोगों को  लूट रहे हैं. ऐसे समय सभी संस्थाएं आगे आकर ब्लड डोनेट कर इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करें तथा लोगों को प्रेरित करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!