सरकंडा पुलिस को मिली सफलता : लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार

File Photo

बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूट की रकम और एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। सरकंडा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि 16 नवंबर को चांटीडीह निवासी कुरबान अली अपने दोस्त के साथ सब्जी मंडी स्थित शराब दुकान आए थे,इसी दौरान दो युवकों ने उन्हें धक्का देकर मारपीट की, इसके बाद पर्स लूटकर भाग गए। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पर्स में 1700 रुपये, आधार कार्ड, एटीएम और दस्तावेज थे, इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने चांटीडीही निवासी प्रकाश पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान युवक ने अपने साथी नवल के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लूट की रकम बरामद कर ली है।

दो माह में चोरी और लूट के 124 आरोपित पकड़ाए

मालूम हो कि पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने चोरी और लूट के मामले सुलझाने निर्देश दिए थे,इस पर सरकंडा पुलिस ने चोरी के 10 मामलों में 16 आरोपित को गिरफ्तार किया,वहीं, लूट के सात मामलों में 13 आरोपित को पकड़ा गया। इसी तरह सिरगिट्टी पुलिस ने चोरी के छह मामलों में सात आरोपित को गिरफ्तार कर चार लाख का सामान जब्त किया गया साथ ही लूट के दो मामलों में चार आरोपित को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 20 हजार का माल जब्त किया गया। जिले के चकरभाठा, बिल्हा, मस्तूरी, कोनी, तखतपुर, सीपत, तारबाहर, कोटा, सिविल लाइन, तोरवा, सिटी कोतवाली क्षेत्र में लूट और चोरी के आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!