सरकंडा में हुडदंग मचाने वाले 5 नाबालिग गिरफ्तार
बिलासपुर. प्रार्थी कमल दास मानिकपुरी पिता स्व. बहादूर दास मानिकपुरी उम्र 19 वर्ष साकिन गीतांजली सिटी अटल आवास के पास थाना सरकंडा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20 जुलाई की रात्रि करीब 9 बजे अटल आवास के पास यह अपने दोस्त राहुल सागर के साथ खडा था. उसी समय 5 उपद्रवी अपचारी अपने लाठी डंडा ईट एवं चाकू से लैस होकर वहाँ पर आये और प्रार्थी एवं उसके दोस्त को देखकर अश्लील गाली गलौच देते हुए बोले कि तुम्ही लोग को खोज रहे थे, अच्छा हुआ तुम लोग मिल गये, तुम लोग हमारे उपर पेट्रोल चोरी का इल्जाम लगाते हो बहुत उड रहे हो तुम लोग को अभी चांद सितारे दिखा देते है कहकर अपने पास रखे लाठी, डंडा, ईट और धारदार चाकू से सभी उपद्रवी अपचारी बालक खुलेआम गुण्डागर्दी करते हुए प्रार्थी एवं उसके दोस्त के उपर टूट पड़े और उपद्रव मचाते हुए आसपास खड़े वाहनों को भी तोडफोड कर दहशत का वातावरण निर्मित करने लगे. जिसको देखते हुए लोग डरकर अपने अपने घर में छिपे रहे और सभी उपद्रवी अपचारी बालक लगातार मारपीट एवं वाहनों से तोडफोड करते रहे. प्रार्थी एवं उसके दोस्त बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागे और भागते हुए सीधे थाना सरकंडा आये और मदद के लिये गहार लगाई. थाना को सूचना मिलते ही तत्काल एक्शन लेते हुए अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना दी जाकर आरोपियो की धरकपड हेतु टीम रवाना किया गया. प्रार्थी केवल 01 उपद्रवी अपचारी बालक के वारिसान का नाम बता रहा था सरकंडा पुलिस ने मौके पर पहंचकर गवाहो के कथन तथा मौके पर बनाए गए वीडियो फुटेज को देखा जिसके आधार पर सभी 5 उपद्रवी बालको की पहचान हुई जिसमें से 1 उपद्रवी बालक जो चाकू लहराकर आहत के उपर हमला किया गया उक्त धारदार चाकू को सरकंडा पुलिस ने बरामद कर जप्त किया गया है एवं 04 उपद्रवी अपचारी बालको से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा व ईट का टूकडा जब्त किया गया है उपद्रवी अपचारी बालको के विरूद्ध अपराध धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506,427 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर बाल न्यायालय पेश किया गया है।प्रकरण की कार्यवाही मे थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे, उनि. बी आर सिन्हा , सउनि जितेश सिंह , आरक्षक आशीष राठौर , प्रमोद सिंह, बलवीर सिंह , की अहम भूमिका रही.