‘सरकार’ की यादों में खोए Amitabh Bachchan, फिल्म के 15 साल हुए पूरे
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सरकार (Sarkar)’ गुरुवार को रिलीज हुए 15 साल हो गए. इस मौके पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इसकी यादों को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. फिल्म ‘सरकार’ 2 जून 2005 को रिलीज हुई थी. अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर पोस्ट किया, जिसमें वह काफी सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं.
उन्होंने शेयर पोस्टर को कैप्शन देते हुए लिखा, ” ‘सरकार’ के 15 साल.” साथ ही उन्होंने एक कविता भी शेयर की है, जो कुछ इस तरह है,
घड़ियां दिन की बीत जाती हैं
सालों बाद ,छवि उनकी सामने आती है
याद आते हैं वो क्षण,
वो चित्रण, अर्पण, दर्पण
कारण था प्रण, समर्पण, स्पष्टीकरण ,
की यही हो उदाहरण,
इस रूपांतरण का आभूषण फ़िल्मीकरण,
चले वर्षों, रहे आमरण !!
मंगलाचरण, मंगलाचरण, मंगलाचरण
राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित, क्राइम ड्रामा फिल्म में अभिषेक बच्चन, के के मेनन और कैटरीना कैफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
बिग बी के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, वह रूमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’, अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और नागराज मंजुले की फिल्म ‘झुंड’ में दिखाई देंगे.