सरकार कोरोना के टेस्ट हेतु तत्काल लैब प्रारंभ करें : अमर अग्रवाल

बिलासपुर.प्रदेश के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने राज्य सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि, कोरोना महामारी के कारण देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ है, ऐसी विषम परिस्थितियों में अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, धार्मिक न्यास, राजनैतिक दल, गरीब परिवारो एवं जरूरत मंद परिवारों को अनेक प्रकार से सहायता प्रदान कर रहे थे, लेकिन राज्य सरकार ने इस सेवा कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया है, ऐसी स्थिति में सरकार पूर्ण रूप से गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को अब भोजन भी नहीं पहुंचा पा रही है, जिसके चलते अनेक जरूरतमंद लोगों को भुखे ही रहना पड़ रहा है। इसलिए इस आदेश को सरकार को तत्काल वापस लेना चाहिए। जबकि, इस कार्य में सरकार का एक रूपया भी नहीं लग रहा है।  श्री अग्रवाल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने सरकार को चिंता करते हुए, कोरोना मरीजों के टेस्ट के लिए लेब की व्यवस्था करना का जो आदेश सरकार को दिया है, उसे तत्काल प्रारंभ किया जाना चाहिए। वहीं प्रदेश में कोरोना मरीजों के इ्रलाज में लगे डाक्टरों, स्टॉफ नर्स आदि सेवाएं दे रहे है, उन्हें पी.पी.ई किट एवं अन्य आवश्यक सामग्री सरकार उपलब्ध कराए तथा छ.ग. के मजदूर जो बाहर कमाने गए थे, जो लॉकडाउन के कारण वहीं फंसे है उनकी सुध लेते हुए उनकी समुचित व्यवस्था एवं उनके खातो में राज्य सरकार को तत्काल एक हजार रूपये उपलब्ध कराना चाहिए। श्री अग्रवाल ने सुझाव देते हुए कहा कि, सरकार जरूरतमंद परिवारों को चिन्हांकित कर उन्हे सामग्री अवश्य उपलब्ध करायें। श्री अग्रवाल ने कहा कि, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राज्य सरकार सेवा कार्य में गले संगठनों द्वारा किए जा रहे सेवाभाव कार्य को बंद न कराकर उन्हें तत्काल अनुमति प्रदान करें।     श्री अग्रवाल ने कहा है कि, कांग्रेस नेता इस महामारी के दौरान भी राजनैतिक रोटी सेकने में लगे हुए है। जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध कराई जा रही सामग्री वाले थैलों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो लगाकर वितरण कर रहे है, यह घोर निंदनीय है।  पी.पी.ई. किट, टेस्ट किट, वेंटिलेटर हेतु कार्य योजना बनाकर सरकार इन समानों के खरीदी की व्यवस्था करें। श्री अग्रवाल ने प्रदेश एवं नगरवासियों को लॉकडाउन के पालन करने पर बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी के आवश्यक दिशा निर्देशों का देश के साथ-साथ प्रदेश की जनता सहयोग प्रदान कर रही है एवं कोरोना संक्रमण महामारी को रोकने में लगे डॉक्टर, मेडिकल स्टॉफ, टेक्निशियन, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी को मैं बधाई देता हूॅ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!