May 10, 2020
सरजू बगीचा समुदायिक भवन को क्वॉरेंटाइन सेंट्रल बनाने पर लोगों ने किया विरोध
बिलासपुर. शहर के मध्य सरजू बगीचा मसान गंज एक घनी बस्ती के रूप में बसा हुआ है तथा बगल में सीबी हाइट परिसर लगा हुआ है उस परिसर में 70 परिवार निवासरत है तथा इसी के साथ साथ लगी हुई तेलीपारा की पूरी बस्ती है पूर्व पार्षद राजेश मिश्रा तथा सीबी हाइट के अध्यक्ष पवन टॉक सचिव संदीप अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री अमित तिवारी मोनू रजक बबलू यादव शाश्वत तिवारी दुर्गेश पांडे मुकुल तिवारी तथा समस्त मोहल्ले वासियों ने जोन कमिश्नर शर्मा जी को अवगत करा दिया है कि घनी आबादी वाले जगहों पर बाहर से आए मजदूरों को ठहराने से मोहल्ले में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है जोन कमिश्नर शर्मा जी से निवेदन भी किया है इस समुदायिक भवन को क्वॉरेंटाइन सेंटर ना बनाएं यदि मजदूरों को ठहराना भी है शहर के बाहर जो सरकारी स्कूलों है समुदायिक भवन है उन जगहों पर ठहराने की व्यवस्था करें हम जिला प्रशासन से भी निवेदन करते हैं की इस सामुदायिक भवन को क्वॉरेंटाइन सेंटर ना बनाएं.