सरस्वती साइकिल योजना के तहत 30 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया
बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव ने गुरुवार को सरस्वती साइकिल योजनांतर्गत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला सिरगिट्टी में 9 वी कक्षा के 30 छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं। उन्होंने छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी तथा पढ़ाई-लिखाई में मेहनत कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं विद्यालय व जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई से ही हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता हैं। नगर निगम की सीमावृद्धि के बाद सिरगिट्टी क्षेत्रांतर्गत स्थित स्कूल अब निगम की सीमा में जुड़ गया है। जहाँ विकास की गति तेजी से हो रही हैं। वही शाला में आज छात्राओं को साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। महापौर रामशरण यादव ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए छात्राओं को साइकिल का वितरण किया। और कहा कि बेटियां अब अधिकारी से लेकर राजनीतिक क्षेत्रों तक अपना भविष्य बना रही हैं। किसी भी क्षेत्र में बेटियां अब बेटों से कम नही हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिरगिट्टी में कक्षा 9 वीं कीं 30 छात्राओं को सरस्वती योजना के अंतर्गत निःशुल्क सायकल का वितरण महापौर श्री रामशरण यादव एवं सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन के द्वारा किया गया। इस दौरान शाला के प्राचार्य एम. एम. कौशिक, व्याख्याता अरुण पांडे , कल्पना टेगर, बी. ललिता, आनंद सोमावार सहायक शिक्षक, बी. के. यादव शाला विकास समिति के अध्यक्ष, अरविंद गहवई, राजेंद्र शुक्ला, एमआईसी सदस्य पुष्पेंद्र साहू, अजय यादव, राजेश शुक्ला, रसीद बख्स, बब्बी भंडारी, पवन साहू, नरेंद्र सोनवानी, रामकिशोर मिर्झा, शैलेश सेंगर, राम अवतार यादव, अभिषेक वर्मा आदि उपस्थित रहे।