सर्दी, खांसी, बुखार की सामान्य दवा खरीदने पर प्रतिबंध नहीं
बिलासपुर. जिले में समस्त संचालित समस्त मेडिकल स्टोर्स में सर्दी, खांसी व बुखार के लिए दी जाने वाली ओटीसी दवाओं का विक्रय बिना डॉक्टर की पर्ची के की जा सकती है। जिला प्रशासन द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार में उपयोग की जाने वाली शेड्यूल एच की दवाओं का बिना डॉक्टर की पर्ची के विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। शेड्यूल एच की दवाओं के क्रय विक्रय का दस्तावेज तथा मरीजों का डिटेल नाम, उम्र पता, मोबाइल नंबर का संधारण भी करने का निर्देश भी मेडिकल स्टोर संचालकों को दिया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति में प्रारंभिक लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार होते हैं। देखने में यह आया है कि उक्त लक्षण वाले व्यक्ति सीधे मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर सेवन कर लेते हैं जो कि आज की परिस्थिति में घातक हो सकता है। उक्त लक्षण वाले कोरोना से संक्रमित भी हो सकते हैं, जिससे अन्य लोगों में भी यह संक्रमण फैल सकता है। उक्त स्थिति को देखते हुए यह निर्देश दिया गया है।
रेडक्रास सोसायटी की बैठक आज : भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा की कार्यकारिणी समिति की आवश्यक बैठक 5 मई को दोपहर 12 बजे से कलेक्टोरेट के सभाकक्ष मंथन में आयोजित की गई है। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा। सदस्यों को एवं मास्क लगाकर आने कहा गया है। बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्टर की जारी अपील पर रेडक्रास को प्राप्त अंशदान की जानकारी, विभिन्न कार्यों में व्यय की गई राशि की जानकारी एवं अनुमोदन, कोरोना संक्रमण में आवश्यकतानुसार आगे व्यय की जाने वाली राशि की जानकारी एवं सहमति तथा अन्य प्रस्ताव पर चर्चा होगी।